अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में संचालित किये जा रहे एथलेटिक्स के खेलो इण्डिया सेण्टर हेतु नये खिलाड़ियों का चयन व पुराने खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उनका निष्कासन किया जाना है। प्रशिक्षण शिविर में 15 बालक व 15 बालिका कुल 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल्स 28 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा।
चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले 50 प्रतिशत खिलाड़ियों की आयु आगामी 1 अप्रैल को 15 वर्ष तथा एवं 50 प्रतिशत खिलाड़ियों की आयु आगामी 1 अप्रैल को 12 वर्ष से कम होनी चाहिए, वही खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे। पुराने चयनित खिलाड़ियों के लिए उक्त आयु सीमा की बाध्यता नहीं होगी। यह योजना उ0प्र0 सरकार एवं खेलो इण्डिया के समन्वय से संचालित की जा रही है। इस चयन/ट्रायल्स उपरान्त चयनित खिलाड़ी बालक/बालिकाओं का ही शिविर संचालित किया जायेगा। चयनित एथलेटिक्स खिलाड़ियों को प्रति वर्ष रू0 3000 का खेल किट प्रदान किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी या अभिभावक कृष्ण कुमार यादव 8840918686 पूर्व चैम्पियन एथलीट से स्टेडियम में सम्पर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments