Jaunpur : ​विभिन्न मस्जिदों में क़ुरआन मुकम्मल, मांगी गई दुआएं

जौनपुर। पवित्र माह रमज़ान की विशेष नमाज़ तरावीह में क़ुरआन ए पाक मुकम्मल होने का सिलसिला आरंभ हो चुका है। विभिन्न मस्जिदों में क़ुरआन ए पाक मुकम्मल हुआ। साथ ही देश में अमन व शांति के लिये दुआएं भी मांगी गईं। सर्वप्रथम मोहल्ला केरारकोट, हनुमान घाट गोमती नदी के पावन तट पर स्थित मस्जिद मुस्तजाबुद्दअवात (लाल मस्जिद) में हाफ़िज़ मोहम्मद अफ्फान ने 5 दिन की तरावीह में क़ुरआन ए पाक मुकम्मल कराया। उसके बाद शहर के मोहल्ला रिज़्वी खाँ में स्थित ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद में छटवीं रात में हाफ़िज़ इनआमूल हक़ ने क़ुरआन ए पाक सुनाया जिसमें तरावीह की नमाज़ में लगभग दो हज़ार लोगों ने शिरकत किया। इस अवसर पर नमाज़ियों ने तरावीह मुकम्मल होने के बाद उक्त हाफ़िजों की गुलपोशी कर तोहफ़ा व नज़राना भी पेश किया।  मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रमज़ान महीने से पूर्व ज़िला प्रशासन को पत्र द्वारा साफ़ सफाई समेत आदि व्यवस्था को लेकर अवगत कराया गया था जिसको संज्ञान लेते हुए इस बार मस्जिदों के आस-पास साफ़ सफ़ाई और चूना छिड़काव आदि का ख़ास इंतेज़ाम ज़िला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है जिसके लिये मैं प्रशासन का शुक्रिया अदा करता हूं। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद इमरान, अलमास अहमद सिद्दीक़ी, शाहनवाज़ खान, अज़मत अली, मेराज राईन, रुस्तम अली, अल्तमश, इरफ़ान इक़बाल, अज़हरुद्दीन, सकलैन, लाल मोहम्मद राईनी, मज़हर आसिफ़, जावेद अज़ीम, शम्मू भाई, चाँद बाबू, वैस क़ादरी, फ़ाज़िल सिद्दीक़ी, मोहम्मद इरफ़ान, नदीम अहमद, नईम अहमद, इम्तियाज़ रज्जु समेत भारी संख्या में नमाज़ी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments