Jaunpur : मातृशक्ति को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : अजय सिंह

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्तियों को प्रमुख प्रतिनिधि ने किया सम्मानित
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें पंचायत सहायक, बीसी सखी, बैंक सखी, समूह सखी के साथ समूह की महिलाएं शामिल रही। कार्यक्रम में बीएमएम संदीप द्विवेदी, रवींद्र कुमार, अरुण कुमार, कमलाकांत, विजय कुमार यादव, रहमान मन्नू समेत आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन बीसी कमलाकांत ने किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर शनिवार को एक प्रभातफेरी निकाली गई जो खेतासराय चौराहे पर जाकर सम्पन्न हो गया। रैली सम्पन्न होने के पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. समरीन सहला ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों से किसी कार्य में पीछे नहीं हैं। वहीं कार्यक्रम में डॉ. फिरदौसिया ने कहा कि बिना महिला के परिवार की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव, डॉ. मसूद अहमद खान, डॉ. फैजान अंसारी, अवधेश कुमार तिवारी, रश्मि सेठ, विनीता, राधेश्याम टण्डन, राहुल, अंकुर श्रीवास्तव, सुजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments