Jaunpur : ​देशी कट्टा व कारतूस के साथ शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने एक शातिर किस्म के गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक मोटरसाइकिल व देशी कट्टा व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस टीम को मिली सूचना पर यह सफलता हासिल हुई है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 22:55 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक हिस्ट्रीशीटर शातिर किस्म का गौ-तस्कर सुम्बलपुर तालाब के समीप होकर गुजरेगा। हरकत में आयी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। एक बाइक को संदिग्ध दिखाई देने पर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद मसरूर पुत्र मोहम्मद महफूज़ निवासी लखमापुर थाना खेतासराय बताया। उसके पास से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ तथा एक मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स) काले रंग की जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में जनपद प्रतापगढ़ में भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल होना बताया। यह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ जनपद व प्रदेश के अन्य जनपदों में दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। इसके विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार व हेड कांस्टेबल नफीस अहमद सिद्दीक़ी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments