अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हुई गोष्ठी
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि भारत में सरकार विभिन्न नीतियों, योजनाओं और विधायी उपायों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एनीमिया मुक्त भारत, योजनाओं के बारें में प्रकाश डाला। सरकार ने समाज के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य, पोषण और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए कई नीतियां शुरू की है। गोष्ठी में डा. राजीव कुमार एवं डा. बीसी पन्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments