Jaunpur : ​जीएचके हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जौनपुर। नगर के मोहल्ला उमरपुर में स्थित जीएचके हॉस्पिटल में एफओजीएसआई फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया के तत्वावधान में इंटरनेशनल महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. अम्बर खान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा दर्जनों महिलाओं का निःशुल्क शुगर, होमोग्लोबीन की जांच की गई। पत्रकारों से वार्ता करते हुए जीएचके हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अम्बर खान ने बताया कि एफओजीएसआई द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 63 महिलाओं की विभिन्न जांच की गई और परामर्श किया गया। उन्होंने बताया कि एफओजीएसआई विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अक्सर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्वास्थ्य जांच, परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम शामिल होते हैं। इस अवसर पर आशीष, जय हिंद, रंजू, सरिता, आदर्श, शाहिद, हिना, शबाना, मनीषा, माया, अंतिमा, एज़ाज़, शुभम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments