- ऑटो चालक भी कर रहे मनमानी वसूली
प्रयागराज। महाकुंभ में माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर शनिवार को साधु-संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने आस्था की डुबकी लगाई। भोर से अमृत स्नान का सिलसिला शुरू हुआ तो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता ही गया। 12 किलोमीटर पहले ही पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों को रोक दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में केवल वीआईपी एवं संत महंत जिनके पास वाहन पास था वहीं आ जा रहे थे। झूंसी रोडवेज से मेला क्षेत्र तक पहुंचाने तक बाइक चालक श्रद्धालुओं से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। बाइक वाले एक व्यक्ति का मेला क्षेत्र तक छोड़ने का 200- 300 ले रहे हैं। वहीं ऑटो चालक भी मनमानी वसूली कर रहे हैं। मजबूरीवश लोग देकर आ जा रहे हैं। बुजुर्ग, दिव्यांग बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि सेक्टर नंबर 8 में बक्सर बिहार के जीयर स्वामी द्वारा शनिवार को अमृत स्नान यात्रा निकाली गई। अमृत स्नान यात्रा सेक्टर नंबर 8 पंडाल स्थल से निकलकर संगम तट तक पहुंची। यात्रा में हैदराबाद, बिहार एवं भारत के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं के साथ जीयर स्वामी ने त्रिवेणी संगम में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अमृत स्नान किया।
गौरतलब है कि मीडिया प्रभारी लोक चेतना संस्था कृष्णा ने गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु॥ मंत्र जाप करके अमृत स्नान कर सभी जौनपुरवासियों के सुख समृद्धि के लिए कामना की। मेला क्षेत्र में जगह-जगह बने शौचालयों में गंदगी देखने को मिली।
0 Comments