New Delhi : ​उत्तर भारत में रबड़ उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: डा. कासिलिंगम

आईआरएमआरआई के दिल्ली कार्यालय का हुआ उद्घाटन
नई दिल्ली। भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान के (आईआरएमआरआई) के दिल्ली कार्यालय उद्घाटन अवसर पर आईआरएमआरआई के निदेशक डॉ. कासिलिंगम राजकुमार ने  कहा कि दिल्ली में इस संस्थान के स्थापित होने से पूरे उत्तर भारत में रबड़ उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजीव सिंह आईआरएस संयुक्त सचिव डीपीआईआईटी, डाॅ. आर. मुखोपाध्याय अध्यक्ष आईआरएमआरआई, एन.के. वाधवा निदेशक डीपीआईआईटी गवर्निंग काउंसिल सदस्य और आईआरएमआरआई कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ. कासिलिंगम राजकुमार ने कहा "दिल्ली कार्यालय हमारे ग्राहकों और आईआरएमआरआई प्रयोगशालाओं के समन्वय के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा जिससे अन्य क्षेत्रों में बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी। इसके अलावा आईआरएमआरआई ने क्षेत्रीय रबड़ और संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डीपीआईआईटी की सहायता से क्षेत्र में अनुसंधान और परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना बनाई है।


Post a Comment

0 Comments