जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता का विश्वास और भरोसा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि झूठी राजनीति और अहंकार में डूबा विपक्ष लगातार टूट रहा है। देश की जनता विकास और सम्मान का जीवन चाहती है। यही कारण है कि जाति की राजनीति करने वालों की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देश और देशवासियों को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिना किसी भेदभाव के लोक कल्याणकारी योजनाओं का सबको लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर विश्वास किया और मिल्कीपुर की जनता ने योगी के विकास पर पूरा भरोसा किया।
0 Comments