- मौत की खबर होते ही परिवार में मचा हड़कम्प
चन्दवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर खुज्झी बाजार में वाराणसी जा रहे बाइक सवार ऑटो रिक्शा से भिड़ने के बाद असंतुलित हो ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा जाने से घायल दो युवकों में एक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरामनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगरूप बाइक से 42 वर्षीय प्रशांत सिंह पुत्र कैलाश को साथ लेकर वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे थे। खुज्झी बाजार पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद असंतुलित हो उसी दिशा में जा रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गये जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई थी। दोनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान धर्मेंद्र की रात में मौत हो गई।
0 Comments