Jaunpur : ​आठ हजार श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराएंगे विधायक

पिलकिछा तिराहे से पहला जत्था होगा रवाना
खुटहन, जौनपुर। विधायक रमेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के 8 हजार श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराने का निर्णय लिया है। स्नान के लिए श्रद्धालु 4 अलग-अलग तिथियों में 50-50 बसों से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को स्थानीय डाक बंगला पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी है। विधायक ने बताया कि विधानसभा के अलग-अलग मंडलों से 4 अलग-अलग तिथियों पर 50-50 बसें श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होंगी। 6 फरवरी की भोर पिलकिछा तिराहे से खुटहन और सौरइयां मंडल के लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं को लेकर बसें रवाना होगी। शाम तक इन्हें वापस इसी स्थान पर छोड़ा जायेगा। इसके बाद दूसरा जत्था 8 फरवरी को अर्सियां और जमुनियां मंडल, 13 को शाहगंज मंडल व नगरपालिका तथा 15 फरवरी को निषाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता बस द्वारा संगम स्थल पहुंच स्नान दान कर पुण्य अर्जित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा नि:शुल्क रहेगी। उनके लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर बेचन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष बसंतलाल मौर्या, वंश बहादुर पाल, रंगीले विश्वकर्मा, राजू सिंह, शशांक तिवारी, आदेश मिश्रा, सत्यनारायण बिंद आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments