Jaunpur : ​ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित


जौनपुर। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला खेल कार्यालय सीतापुर के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 फरवरी तक स्पोर्ट स्टेडियम सीतापुर में किया जा रहा है। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरा बाजार गाजीपुर में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जौनपुर की सीनियर महिला कबड्डी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 15 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित महिला कबड्डी खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक खिलाड़ी कन्हैया सिंह यादव अंशकालिक मानदेय कबड्डी प्रशिक्षक से सम्पर्क कर प्रतिभाग कर सकती हैं। इस आशय की जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने दी है।

Post a Comment

0 Comments