स्व. रमेश सिंह स्मारक राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का पहला दिन
सुइथाकला, जौनपुर। गैरवाह में रविवार को 2 दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के प्रमुख वेद प्रकाश सिंह राजू और भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच बागपत और चंदौली के बीच खेला गया, जिसमें बागपत की टीम ने चंदौली को मात दी। इसके बाद दूसरा लीग मैच गाजीपुर और जौनपुर के बीच हुआ, जिसमें जौनपुर ने गाजीपुर को हराकर मैच जीत लिया। तीसरे मैच में बागपत और गाजीपुर की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें गाजीपुर ने बागपत को शिकस्त दी और प्रतियोगिता में वापसी की।प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सिंह 'राजू' ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि पुष्पराज सिंह ने खेलों को स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल, विशेष सचिव बी.एन. रंजन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजक वीरेंद्र सिंह 'पिंटू' ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments