Jaunpur : सेफर इण्टनेट दिवस पर सेफर इन्टनेट कार्यशाला आयोजित

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में सेफर इन्टनेट दिवस पर सेफर इन्टनेट कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यशाला में वर्तमान में साइबर फ्रॉड के तरीकों जैसे फिशिंग, स्मैशिंग, फेक लॉटरी, फेक इनवेस्टमेंट, डिजिटल अरेस्ट इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इससे बचाव के तरीकों के बारे भी बताया गया। प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा प्रदान किया गया। कार्यशाला में कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों से कर्मचारी/अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


Post a Comment

0 Comments