चन्दवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के खुज्झी बाजार में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर बाइक सवार घायल हो गये। विदित हो कि बरामनपुर गांव निवासी निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगरूप 45 वर्ष व प्रशांत सिंह पुत्र कैलाश 42 वर्ष बाइक से आवश्यक कार्यवश खुज्झी बाजार आ रहे थे कि आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक केंद्र बीरी बारी लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थित गंभीर दे बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
0 Comments