Jaunpur : ​शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही बस को प्रधानाध्यापक ने किया रवाना

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कयार के छात्रों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास खंड शाहगंज (सोंधी) के कम्पोजिट विद्यालय कयार के बच्चों को राष्ट्रीय अविष्कार के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण पर जाने से पहले प्रधानाध्यापक पंकज सिंह और घनश्याम प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वापस लौटी टीम ने बताया कि छात्रों को वाराणसी के सारनाथ समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कराया गया और सभी छात्रों को उन स्थानों के बारे में रूबरू कराया गया। साथ में विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं समेत अभिभावक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments