Jaunpur : ​दियावांनाथ केवलाशंकर महाविद्यालय दतांव में आयोजित सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित दियावांनाथ केवलाशंकर महाविद्यालय दतांव में आयोजित 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा० प्रभाकर दूबे ने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं में नैतिकता का विकास होता है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं सहित आम जनमानस को पर्यावरण सहित यातायात सुरक्षा, शिक्षा आदि के प्रति जागरुक करते हैं। महाविद्यालय के प्रबंधक प्रेम कुमार ने सभी का अभिवादन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य उा. विनीता तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डा. ए.ए. दीक्षित, कार्यक्रम संचालक डा० लाल बहादुर यादव सहित महाविद्यालय के तमाम स्टाप उपस्थित रहा।


Post a Comment

0 Comments