Jaunpur : खेलों से संवारे जा सकते हैं व्यक्तित्व व भविष्य : गिरीश चन्द यादव

एसपी इन्टरनेशनल स्कूल सरकी के उड़ान वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मोहा मन
केराकत, जौनपुर।
प्रदेश सरकार के युवा व खेल विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व व भविष्य को संवारा जा सकता है और खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ बनी रहती है। क्षेत्र के एसपी इन्टरनेशनल स्कूल सरकी के प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित वार्षिक उत्सव उड़ान- द गोल्डन विंग्स ऑफ सक्सेस कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि खेलों से मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, आत्म विश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित तो होता है। साथ ही शरीर, मन, मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा खेलों पर विशेष ध्यान देकर कई प्रोत्साहित कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिससे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को संवारा जा सके।
विशिष्ट अतिथि गुजरात प्रदेश के धर्मा इंजीनियरिंग ग्रुप के चेयरमैन, वरिष्ठ समाजसेवी व बसगित ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा इंसान को महान बनाती है। गुरु बंदनीय व पूज्यनीय होते हैं क्यों वे बच्चों को शिक्षित कर उन्हें एक अच्छा इंसान बनाते हैं। उन्होंने एसपी इन्टरनेशनल स्कूल के शैक्षणिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीणांचल में स्थित यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान चेयरमैन डॉ. एसपी यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ उड़ान कार्यक्रम आयोजित करने का नहीं बल्कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारकर ऊंची उड़ान के लिए पंख देने की है। आए हुए सभी अतिथियों का रामकृपाल यादव, कमलाकांत यादव, डॉ. अर्पित यादव ने स्वागत कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एसपी यादव व संचालन संयुक्त रूप से शैलजा अस्थाना व सरन ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह डब्बू, अतुल कुमार सिंह बब्बू, भाजपा नेता डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह, संतोष सिंह, राम पाल, राजेश यादव व प्रेम प्रकाश यादव व उमाकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments