प्रतियोगिता के आधार पर किया गया चयन
जौनपुर। सरस्वती क्लब के तत्वावधान में सरस्वती समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सुपर टिनी ब्यायज् स्कूल नईगंज में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. कर्मचन्द यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग, सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर) ने कहा कि ऐसे प्रोत्साहन एवं सम्मान से छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा बढ़ती है और विद्यार्थी प्रेरित होते हैं।विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल विश्वकर्मा (सर्जन) ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक मिश्रा (अध्यापक, नेहरू बालोद्यान इण्टर कॉलेज) ने किया। क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुप-रेखा प्रस्तुत किया। समारोह के संयोजक एवं क्लब के संस्थापक अनिल विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री सुमन श्रीवास्तव ने किया।
क्लब के सर्वोच्च सम्मान "सरस्वती किरण सम्मान-2025" आस्था मौर्या, छात्रा टी.डी. कालेज ने प्राप्त किया। प्राथमिक, जूनियर एवं हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्तर पर मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुपर टिनी ब्यायज स्कूल की प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिवपूजन मौर्य, अभिभावकगण सहित प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त बहुत से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
0 Comments