Jaunpur : ​जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति ने किया औचक निरीक्षण

बंद मिला प्राथमिक विद्यालय टिकरी, रोका गया वेतन
जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए के नेतृत्व में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति ने बेसिक शिक्षा का हाल जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक में शासन की मंशानुरूप तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। एमडीएम, निपुण भारत, छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति एवं अन्य योजनाओं यथा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शत-प्रतिशत अपार आईडी, डीबीटी आदि के प्रगति की भी समीक्षा करते हुये विद्यालयों में गतिशील विभिन्न योजनाओं के प्रगति को धरातलीय यथास्थिति हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने विकास खण्ड सिकरारा, रामपुर एवं बरसठी के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को औचक निरीक्षण कर जांच कर समीक्षा की।
बीएसए द्वारा विकास खण्ड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण पूर्वान्ह 9:05 पर किया गया। इस दौरान विद्यालय बंद पाये जाने पर बीएसए द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन, मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय दुदौली का निरीक्षण पूर्वाह्न 9:10 बजे बीएसए द्वारा किया गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार यादव के विद्यालय में अवैध रूप से अनुपस्थित होने के कारण निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय परिसर स्वच्छ न पाये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त जनपदीय टास्क फोर्स में नामित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा विकास खण्ड रामपुर, बरसठी के लगभग 190 विद्यालयों का चिन्हांकन करते हुये की गयी जांच में लगभग 25 सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक विद्यालयों में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने के क्रम में संबंधित कार्मिकों का बीएसए द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन, मानदेय अवरुद्ध करते हुये कार्रवाई की गई।


Post a Comment

0 Comments