जौनपुर। जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम के कार्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा की गई। इस मौके पर हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चरणों में शीश नवाते हुए कहा कि मां सरस्वती के कृपा हम सब पर बनी रही। मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं। मां हम सबको बुद्धि, विद्या प्रदान करें ताकि हम सब समाज के प्रति नेक व्यवहार करें। बसंत पंचमी का त्योहार प्रकृति का उत्सव है। बसंत पंचमी का महत्व धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी है। यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि हमें अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। हमें पेड़-पौधे लगाने चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार राजन मिश्रा, मसूद अहमद और जौनपुर लाइव की संपादक क्षमा सिंह ने भी मां सरस्वती की वंदना की। इस मौके पर सभी लोगों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती का चालीसा पढ़ा और आरती गायी। अंत में युवा पत्रकार अंकित ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रसाद वितरित किया।
0 Comments