Jaunpur : ​समाज की आवश्यकतानुसार करें सेवा कार्य: डा. क्षितिज शर्मा

कैबिनेट मीट में 27 जनपदों के जुटे लायन्स पदाधिकारियों ने सेवा कार्य का लिया संकल्प
जौनपुर। लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल मण्डल 321ई की इस सत्र की तृतीय कैबिनेट बैठक हुई जहां मण्डल के 27 जनपदों के 90 लायन्स क्लबों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की रूप—रेखा तैयार निर्धारित की गयी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह व जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कैबिनेट मीट का शुभारम्भ किया जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। डाली केसरवानी ने ध्वज वंदना पढ़ी तो रविन्दर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। कैबिनेट सचिव सुधीर भल्ला ने मंडल के लायन्स क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया तो कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल ने आय व्यय का विवरण पेश किया।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह ने कैबिनेट सभा में उपस्थित लोगों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि इतनी विषम परिस्थितियों में भाग ले रहे हैं। गर्व है कि सेवा भावना की तारीफ करनी होगी कि इस सत्र में 66 मेल्विन जोन्स फेलो बनकर एलसीआईएफ में योगदान दिया है। इस कारण पूरे मल्टीपल में हमारा मंडल दूसरे स्थान पर हैं। हमें इसे बदलना होगा। प्रथम पर आने के लिये नये युवा सदस्यों को जोड़ना होगा।
जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने सभी को प्रेरित किया कि समाज की आवश्यकतानुसार सेवा कार्य करें। साथ ही आगे कहा कि पर्यावरण, डायबिटीज, हंगर, चाइल्ड हुड कैंसर, वीजन व टीबी मुक्त पर विशेष बल दें। आपके कार्य और व्यवहार ऐसे होने चाहिए जो दूसरो को प्रभावित करे।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन यथार्थ ने ग्लोबल एक्शन टीम के उद्देश्य पर कार्य करने को प्राथमिकता देने की बात कही तो रीजन चेयरपर्सन मनीष केसरवानी, अजातशत्रु सिंह व परविन्दर कौर ने अपने रीजन की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। संचालन सै. मो. मुस्तफा ने किया तो वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदय चंदानी व आनन्द सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएम सिंह, डा आरकेएस चौहान, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टण्डन, मनीष गुप्ता, धीरज साहू, प्रवीन श्रीवास्तव, आनन्द केसरवानी, अशोक वर्मा, नरेन्द्र मेहता, संजय जायसवाल, राजीव सेंगर, अनिल जायसवाल, संतोष भगवन, बलदेव सिंह सहित वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, भदोही, सुल्तानपुर, शाहगंज, ज्ञानपुर, प्रतापगढ़, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, बैढ़न, सिंगरैली, जौनपुर आदि शहरों के लगभग 90 क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments