Jaunpur : ​बिजली विभाग ने शिविर लगाकर वसूले 1.60 लाख

सात बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर।
बिजली विभाग ने विथार गांव में पहुचकर कुल 1 लाख 60  हजार रुपए की वसूली की। इस दौरान 6 बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया। बिजली विभाग के जेई नितिन निगम ने बताया कि उनकी मौजूदगी में टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के विथार गांव में 7 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटकर केबल उतारी गई। इस दौरान कुल छोटे बड़े बकायेदारों का मिलाकर 1 लाख 60 हजार रुपए की वसूली भी की गई। जेई नितिन निगम ने बताया कि अभी और भी गांवों में सघन जांच की जाएगी। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। इस अवसर पर लाइनमैन संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, प्रशांत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments