राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती | #NayaSaveraNetwork



 नया सवेरा नेटवर्क

 शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तबरेज़ आलम ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए छात्रों से कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लें। डा. तबरेज़ ने कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में हैं उसमें बेहतर करने का प्रयास करें, तभी देश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर निशांत सागर, प्रियंका यादव, साक्षी चौहान, मोहम्मद फैज़, राजू, मोहम्मद जाकिर, संजना, फरहत, सानिया, करीना, पूजा यादव, प्रिन्स कुमार आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अमित कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments