जौनपुर के एकमात्र विवेकानन्द पार्क में होगा भव्य कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork

 नया सवेरा नेटवर्क


जौनपुर। युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर जनपद में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह—जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित सुनिश्चित किये गये हैं। इसी कड़ी में नगर में इकलौते पार्क में स्वामी विवेकानन्द पार्क सिपाह ख्वाजा दोस्त में 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर स्वामी विवेकानन्द मूर्ति पर पुष्पांजलि विचार गोष्ठी आयोजित सुनिश्चित है। उक्त आयोजन में तमाम संगठनों एवं कायस्थ समाज के लोग शामिल होंगे। स्वामी विवेकानन्द मूर्ति की रंगाई—पेंटिंग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सभासद नन्द लाल यादव द्वारा सुसज्जित कराया गया है। जयन्ती अवसर पर पार्क को सुसज्जित किया जा रहा हैं। दोपहर 12 बजे अपर जिलाधिकारी अजय अंबष्ट भी पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अन्य कई जनप्रतिनिधि लोग भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया ने बताया कि संगठन के लोग भी दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानन्द पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और दोपहर 2 बजे बीआरपी इण्टर कालेज मैदान पर आयोजित सामूहिक वन्दे मातरम् कार्यक्रम में भाग लेंगे।


Post a Comment

0 Comments