पूज्यश्री ने मानस के सबरी प्रसंग के आश्रय में कहा कि भक्ति सबसे सरल है किंतु प्रवचन कर्ता संतों और कथाकारों ने इसे कठिन बना दिया है, कर्मकांड कठिन होता इसलिए कर्मकांडी लोग कर्मकांड न करने वालों की बुराई करते हैं इसलिए भक्त को इनसे बचते हुए भक्ति पथ पर निरंतर लगे रहना चाहिए। इस प्रसंग पर पूज्यश्री कबीर जी के प्रेरक भजन मोहे भावे न भक्ति भिलनिया की सुनाकर भाव विभोर कर दिया। पूज्यश्री ने कहा कि लोगों को बात बहुत जल्दी बुरी लगती है इसलिए उन्हें प्रसन्न रखने के लिए मीठा-मीठा बोलना चाहिए। जीवन मे कुछ भी प्राप्त करने के लिए विधार्थियों को शास्त्र में बताए गए पांच लक्षणों को स्मरण रखते हुए जीवन जीना चाहिए। देश में आरक्षण पर छाती पीटने बालों को पूज्यश्री ने संदेश देते हुए कहा कि, आरक्षण केवल नौकर बना सकती है, विद्धवान और प्रतिभावान नही बना सकती इसलिए आरक्षण का रोना बंद करके विद्यार्थियों को तप द्वारा ज्ञानार्जन करना चाहिए।
रामजी के वनवास को भगवान की इच्छा बतलाते हुए पूज्यश्री ने कहा कि सबसे राय नही लेना चाहिए। प्रेम का परीक्षण कभी नही करना चाहिए। अकारण जो आपके आचार, विचार, व्यवहार पर प्रकाशित करता है वही आप को सच्चा प्रेम करता है।जिससे प्रेम हो उसके प्रति कोई भी बुराई कदापि न सुनी जाए। माताओं का प्रेम पहाड़ जैसा विशाल है, चाहे वह निज माता हो या गौ माता हो। स्पर्श दोष से सदैव बचना चाहिए।जीवन में रामराज्य की स्थापना के लिए एक भाई को राज सत्ता की व्यवस्था में तो दूसरे को वन की व्यवस्था में तपना होगा। हम तो हमारी मस्ती में बस झूमते चले हैं..पूज्यश्री ने श्रोताओं को इस मोहक भजन को सुना कर वर्तमान में जीने का शिक्षण प्रदान किया प्रेमभूषण महाराज की कथा गंगा तट पर केवट के निकट पहुंचती है जहाँ पूज्य महाराज जी ने भाव मे यह भजन सुनाया.. खड़े हैं दोनों भइया सुर सर तीर..जिससे उपस्थित जन सैलाब ध्यानस्थ हो गया।
जब तक भगवान स्वयं न जना दे तब तक भगवान के मर्म को कोई नही जान सकता।जीवन में कभी किसी कारण से दोष न लगाया जाए क्योंकि भगवान कुछ नही करते है वे सी.एम. डी ऑफ यूनिवर्स हैँ जो कुछ करते हैं ब्रह्मा जी और शिवबाबा करते हैं।पूज्यश्री ने केवट की हठ भक्ति का मार्मिक चित्रण करते हुए कहा कि भक्ति में भोजन और विवेक की कोई बाध्यता नही है। भगवान के प्रसाद में श्रद्धा हो, देने का स्वभाव हो तो यह भी भक्ति है।घर मे प्रेम न करने वाला मंदिर जाकर प्रेम कभी नही कर सकता। हँसी जीवन के लिए महौसधि है, न हँसने वाला व्यक्ति बहुत खतनाक होता है।
0 Comments