Jaunpur : ​ऑटो रिक्शा की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक घायल

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर मोड़ के समीप रविवार दोपहर मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा के टक्कर से 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। थाना सरायख्वाजा मीरापुर गांव का निवासी भारत गौतम की पत्नी दुर्गावती ने रविवार शाम सरायख्वाजा थाने पर तहरीर दी की उसका 18 वर्षीय बेटा शुभम गौतम रविवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से कहीं जा रहा था इसी दौरान जब वह आदमपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी सामने से एक तेज गति से आ रही अज्ञात ऑटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके का फायदा उठाकर ऑटो रिक्शा चालक रिक्शा लेकर भागने में कामयाब हो गया थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने आनन-फानन फानन में घायल युवक को एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां पर हाथ व पैर गंभीर चोट आने की वजह से चिकित्सकों ने 18 वर्षीय शुभम गौतम की हालत गंभीर बताई है थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments