जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में शानदार पार्टी का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ चार्टर अध्यक्ष डा. जीसी सिंह, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव नवीन मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. रश्मि मौर्या आदि सदस्यों द्वारा केक काटकर किया गया। समारोह में मनोरंजक गेम्स, कपल डांस, डांस आदि कार्यक्रमों का लोगों ने आनंद लिया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी को नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता आदि सदस्यों ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह में क्लब की महिला सदस्यों, बच्चों एवं सभी लायन सदस्यों ने गेम्स, डांस आदि का आनंद लिया। बैलून डांस में प्रथम चरण में मनीष-प्रतिमा, द्वितीय चरण में धीरज-खुशबू की जोड़ी विनर रही। कपल डांस में दिनेश-सोनिया, सुनील-श्वेता, चंदन-प्रिया की जोड़ी विजेता रही। जूनियर किड्स गेम की विनर विष्णु प्रिया, सीनियर किड्स गेम की विनर भव्या एवं परिधि रही। किड्स डांस में आराध्या एवं इरा विजेता रही। सभी विजेताओं को संस्थाध्यक्ष द्वारा आकर्षक गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संजीव गुप्ता, गोपाल कृष्ण हरलालका, जागेश्वर केसरवानी, अशोक गुप्ता, सुलोचना सिंह, डॉ. सरला, डा. राजेश मौर्य, धनंजय पाठक, हसनैन कमर दीपू, वीरेन्द्र सिंह, देवेश गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, संतोष साहू, अरविन्द बैंकर, शिवकुमार साहू, गणेश गुप्ता, अनिल अग्रहरि, संजय साहू, डा. नरेन्द्र यादव, मंगला साहू, सुनील कश्यप, चंदन साहू, सुधीर साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक संजय माहेश्वरी एवं संजय सिंह रहे।
0 Comments