Jaunpur : ​बसन्ती देवी आईटीआई में रोजगार मेला सम्पन्न

रोजगार के लिये 45 छात्र किये गये चयनित
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिमी कौड़िया स्थित बसंती देवी आईटीआई में औरंगाबाद महाराष्ट्र की धूत कंपनी द्वारा रोजगार मेला लगाया गया जिसमें साक्षात्कार द्वारा 45 छात्रों को नौकरी मिली। इस मेला में विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया। धूत कंपनी के प्रतिनिधि अभिनव यादव ने कंपनी एवं जॉब प्रोफाइल पर विस्तार से चर्चा करते हुये नौकरी के संबंध में छात्रों की समस्त जिज्ञासाओं को दूर किया।
स्कूल के प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र ने कंपनी के प्रतिनिधि अभिनव का स्वागत करते हुये दूर से आकर रोजगार मेला लगाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि आगे भी स्कूल छात्रों को बेहतर से बेहतर रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के रोजगार अधिकारी विकास जायसवाल ने किया। इस अवसर पर ईश नारायण मिश्र, सुनील तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र तिवारी, अजीम खान, रतन भंडारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments