Jaunpur : ​शांति व्यवस्था भंग करने पर पांच गिरफ्तार

रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ  के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष रामपुर के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोपालापुर में विवादित जमीन से ईट हटाने के विवाद को लेकर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियों प्रथम पक्ष अनिरूद्ध प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष, कमलेश जायसवाल उम्र करीब 50 वर्ष और शशांक जायसवाल उम्र करीब 24 वर्ष व द्वितीय पक्ष के संजय जायसवाल उम्र करीब 55 वर्ष, सौरभ जायसवाल उम्र करीब 27 वर्ष समस्त निवासीगण गोपालापुर थाना रामपुर को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 170 बीएनएस में पुलिस हिरासत में लिया गया तथा दोनो पक्षो को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत  गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments