डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव स्थित मेले से एक माह पूर्व चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित चकमारूफपुर निवासी कलिन्दर बिन्द पुत्र वंशू बिन्द अपने रिश्तेदार सुइथाकला निवासी उमेश कुमार पुत्र बदरी बिन्द की मोटर साइकिल स्पलेन्डर लेकर बुढ़ूपुर का मेला देखने गया था। मेला देखने के बाद जब वापस अपने गाडी के पास आया तो वहां पर बाइक नदारद मिली। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नहीं चल सका तब पीड़ित द्वारा बाइक चोरी के मामले में थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की दी है।
0 Comments