Jaunpur : ​समृद्ध रही है उत्तर प्रदेश की विरासत: एके शर्मा

प्रदेश के स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग एवं प्रभारी मंत्री एके शर्मा राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक मड़ियाहूं डॉ आरके पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, जिलाध्यक्ष बीजेपी पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की यात्रा और बदलाव से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही कृषि विभाग, स्वास्थ्य, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था तथा लोगों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जा रही थी। सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश से जुड़ी मासिक पत्रिका, किताबों का स्टॉल लगाया गया था। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टॉल पर पहुंचकर आईसीडीएस के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
प्रभारी मंत्री ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को नियमित रूप से विकास के पथ पर अग्रसर है। कुंभ का आयोजन किया गया है अभी तक लगभग 10 करोड़ लोग स्नान कर चुके है। आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा सब्जी, दूध उत्पादन करने में अग्रणी है। उत्तर प्रदेश की विरासत समृद्ध रही है इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले बीमारु प्रदेश की श्रेणी में था किन्तु अब इसे उत्तम प्रदेश कहा जाता है। संचालन सलमान शेख और प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments