Jaunpur : बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह वांछित बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय ने बताया कि शुक्रवार को हमराह उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नफीस के साथ क्षेत्र के गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बलात्कार का एक वांछित अभियुक्त गुरैनी बाजार के समीप मौजूद है। मौके पर पहुँचकर निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में अपना नाम शाहबाज़ पुत्र फ़ैयाज़ निवासी मारूफपुर थाना खेतासराय बताया जिसके खिलाफ स्थानीय थाना पर बलात्कार व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments