Jaunpur : ​सोनानन्दन क्लब बख्शा यादवेश क्रिकेट मेला के फाइनल में पहुंचा

विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वें संस्करण में पहले सेमीफाइनल का मुकाबला जेसीएफ फूलपुर वाराणसी और सोनानन्दन क्लब बख्शा के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर वाराणसी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनानन्दन क्लब बख्शा की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाये।
वरूण ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।यश कुमार ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीएफ फूलपुर वाराणसी की टीम 96 रन पर सिमट गई। वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 4 सफलता अर्जित किया। इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच वरुण रहे। इस मैच के अंपायर मो अनीस और नवनीत यादव रहे। कमेंट्री दीपक यादव ने किया। स्कोरिंग अंकित ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता महावीर यादव उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक मंगल यादव ने सभी को आभार प्रकट किया।



Post a Comment

0 Comments