जौनपुर। राज महल में गहना कोठी परिवार की तरफ से गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं व्यापारी विनीत सेठ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया। भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर विनीत सेठ ने कहा कि यह दिन भारत के संविधान की महत्वपूर्णता और इसकी सशक्तता को मनाने का अवसर है। भारतीय संविधान ने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था, अधिकारों और कर्तव्यों की स्पष्टता, और समानता की नींव रखी। गणतंत्र दिवस देशभर में विभिन्न संस्कृति, धर्म, जाति और भाषाओं से जुड़े लोगों के बीच एकता और भाईचारे का प्रतीक होता है। इस मौके पर विवेक सेठ मोनू, विशाल सेठ, विपिन सेठ, हर्ष सेठ समेत गहना कोठी परिवार के लोग उपस्थित रहे।
0 Comments