Jaunpur : नया सबेरा कार्यालय पर हैदराबाद के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम मोहन ने किया ध्वजारोहण

  • नया सबेरा डॉट कॉम कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस
  • विश्व में बज रहा भारत का डंका : श्याम मोहन यादव



जौनपुर। जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हैदराबाद के नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के समाजसेवी एवं कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि को गुलाब का फूल भेंटकर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।


मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि गणतन्त्र दिवस का उत्सव, सभी देशवासियों के लिए सामूहिक उल्लास और गौरव का विषय है। भारत के पिछले 75 वर्षों का यह वह कालखंड है जिसमें, लंबे समय से सोई हुई भारत की आत्मा फिर से जागी है और हमारा देश विश्व-समुदाय में अपना समुचित स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर हुआ है। विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में शामिल भारत को, ज्ञान और विवेक का उद्गम माना जाता था। लेकिन, भारत को एक अंधकारमय दौर से गुजरना पड़ा। आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है।


विशिष्ट अतिथि के रूप में हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला का स्वागत युवा पत्रकार अंकित ने किया। भारत एक्सप्रेस के जिला संवाददाता जर्नलिस्ट राजन और इंद्रा एक्सप्रेस के संपादक कृष्णा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान भारत माता के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर पत्रकार मसूद अहमद भी मौजूद रहे।





















Post a Comment

0 Comments