Jaunpur : ​डीएम ने ली चकबन्दी विभाग की समीक्षा बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने धारा 27 एवं धारा 52 में लक्षित ग्रामों की प्रगति निर्धारित कार्य योजना के साथ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा पुराने लंबित मुकदमे जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न चकबंदी न्यायालयों में विचाराधीन वादों में से पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments