Jaunpur: ग्रामीणों में आक्रोश, पानी टंकी का हो रहा घटिया निर्माण जिलाधिकारी से शिकायत करके कार्यवाही की मांग हुई तेज राकेश शर्मा


खेतासराय, जौनपुर। जल जीवन मिशन नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए विरोध किया। मामला विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के मवई गांव का है। वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
विदित हो कि उक्त योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है जिसके क्रम में क्षेत्र के मवई गाँव में भी पानी का निर्माण अस्सकॉन्स कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कम्पनी द्वारा पानी टंकी निर्माण में मनमानी और घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग का विरोध किया गया। आरोप है कि विरोध करने पर ग्रामीणों को धमका कर भगा दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान कम्पनी के इंजीनियर और ठेकेदार से बातचीत करने की कोशिश की गई तो गाली-गलौज करने पर उतारू हो गये।
ग्राम प्रधान का कहना है कि टंकी निर्माण के लिए नहर के पानी का उपयोग किया जा रहा है और घटिया किस्म का मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिससे ग्रामीण खफा है।
प्रधान ने इसकी शिकायत शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी जौनपुर से कर कार्यवाई की मांग किया है जिसमें दूल चंद, लालता प्रसाद, मोरख, मूलचंद गौतम, विजय राजभर, प्यारे लाल यादव, राम स्वारथ यादव, धर्मेंद्र यादव, गौतम जायसवाल, चन्द्रसेन चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments