श्रद्धापूर्वक मनायी गयी अमर सेनानी व पूर्व विधायक की 27वीं पुण्यतिथि
सौरभ सिंहसिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के देहजुरी (गोपालपुर) निवासी अमर सेनानी व पूर्व विधायक सूर्यनाथ उपाध्याय की 27वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके पैतृक गांव में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। उक्त गांव स्थित श्री क्षेमकरण विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सौ गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि भारत माता को आज़ादी दिलाने में सूर्यनाथ उपाध्याय के योगदानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। फिरंगियों के दमनकारी नीति के आगे वे कभी झुके नहीं, बल्कि उनसे लड़ते रहे। 3 बार के विधायक के कार्यकाल में रारी एवं मड़ियाहूं के उत्तरोत्तर विकास के साथ जनपद के विकास के लिये प्रतिबद्ध रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ईश्वरी मिश्रा ने कहा कि जन्मदाता व जन्मभूमि का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता है। उनके परिजनों द्वारा पुण्यतिथि पर गरीब असहायों की सेवा कार्य अत्यंत पुनीत कार्य है। विद्यालय में बने अमरशहीद के प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस दौरान उनके पौत्र व प्रबंधक सभा के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने आगन्तुको का आभार जताया। कार्यक्रम में उनके पुत्र व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अभयराज उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय, श्याम नारायण उपाध्याय, प्राचार्य जनार्दन मिश्रा, सतेंद्र उपाध्याय, राममिलन पाठक, पुरुषोत्तम शर्मा, संदीप मिश्रा, विशाल सिंह, शिवधारी यादव, नन्द कुमार यादव, राकेश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments