Jaunpur : ​प्रज्ञा प्रवाह 'उन्मेष' द्वारा 'महाकुंभ के महात्यम' पर की गई चर्चा

जौनपुर। रविवार शाम जिला मुख्यालय स्थित एक कोचिंग सेंटर पर प्रज्ञा प्रवाह उन्मेष द्वारा महाकुंभ महात्म्य के विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उक्त संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता सर्वेश्वर महादेव चर्चा केंद्र प्रमुख श्रद्धानंद  श्रीवास्तव ने प्रयाग में स्नान के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि का इस पुण्य काल में प्रयाग में स्नान करना करोड़ों स्नान के समान होता है। उन्होंने कहा कि पवित्र नदियों में स्नान करने से आध्यात्मिक शुद्धि, पापों का प्रायश्चित के साथ ही पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है। अन्य वक्ताओं के रूप में सुरेंद्र तिवारी, अमित पाठक, धर्मेंद्र यादव और विजय उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र पाठक व संचालन शिक्षक उमेश चन्द्र चौबे ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हारमोनियम पर संजय शुक्ला, ढोलक वादक मिथिलेश मिश्रा एवं पप्पू ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। समापन अध्यक्षीय उद्बोधन से हुआ।

Post a Comment

0 Comments