मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा ने एक मनबढ़ व्यक्ति पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में वह अपनी नाबालिग बच्चियों के साथ रहती है, पति की मौत हो चुकी है। काजीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति जो मन बढ़ किस्म का है, आए दिन शराब पीकर घर में घुसकर गाली गलौज मारपीट कर छेड़खानी करता है। बीते 9 दिसंबर को भी उसके द्वारा मेरी लड़की के साथ छेड़खानी की गई थी। प्रार्थना पत्र भी दिया गया था, लेकिन पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान कर छोड़ दिया था। शुक्रवार को पुनः घर में घुसकर मारपीट कर गाली-गलौज व छेड़खानी का आरोप लगाया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का प्रार्थना पत्र देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है सत्यता पाई गई तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
0 Comments