कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पर हुआ आपरेशन
डॉक्टर को मिली बड़ी उपलब्धि, ढाई घण्टे तक आपरेशन करके बचायी मरीज की जानविपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मीरपुर चौराहा स्थित कमला हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ आरबी चौहान की टीम द्वारा डॉ श्रीकान्त पटेल एमबीबीएस, एमएस वाराणसी ने सफल आपरेशन के करके मरीज के पेट से साढ़े 4 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला। देर रात घण्टों चले आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।
बता दें कि तेजी बाजार क्षेत्र के मखदूमपुर ग्राम की स्थाई निवासिनी 24 वर्ष प्रतिमा विश्वकर्मा पुत्री राम शिरोमणि विश्वकर्मा को पिछले एक माह से पेट में दर्द की शिकायत थी। 19 दिसंबर को अल्ट्रा सोनोग्राफी स्कैन में ट्यूमर घोषित हुआ। वाराणसी में समय की विसंगति के कारण सही इलाज नहीं हो पाया जिससे मरीज की शारीरिक पीड़ा असहनीय हो गयी। मरीज कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर आकर जीवनदान प्राप्त किया। मरीज के परिवार के लोग डॉ आरबी चौहान को बार -बार धन्यवाद दे रहे हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ चौहान ने कहा कि यह आपरेशन अत्यंत जटिल था किन्तु काफी समय के बाद हमारी टीम साढ़े 4 किलो ग्राम का ट्यूमर निकालने में सफल हो सकी।
0 Comments