Jaunpur : मेदपुर बनकट में हो रहे टी-20 मुकाबले में मुंगराबादशाहपुर को हराकर मऊ की टीम बनी विजेता

अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव में हो रहे टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सार्वजनिक विद्यालय क्रिकेट अकादमी मुंगराबादशाहपुर व मऊ के मध्य खेला गया। मऊ की टीम ने टॉस जीत कर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुंगराबादशाहपुर की टीम को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पाली में सार्वजनिक विद्यालय क्रिकेट अकादमी की टीम 175 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में मात्र 155 रन ही बना पायी और पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। विजेता टीम को कमेटी द्वारा 75000 का चेक सहित ढेर सारा ईनाम के रूप में प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए का चेक सहित ढेर सारा ईनाम प्रदान किया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।


Post a Comment

0 Comments