प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत केराकत की बैठक ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शामिल प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए अपना प्रस्ताव दिया जिसे स्वीकार करके शासन प्रशासन को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी पवन कुमार ने पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पिछली कार्रवाई की पुष्टि कर दिया। तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी पवन कुमार ने सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने पशु से संबंधित विभिन्न बीमारियों व उसके बचाव के उपाय व सुझाव दिया तथा पशुओं का समय से टीकाकरण कराने पर विशेष बल दिया। इसी प्रकार एडीओ कोआपरेटिव सुबाष चन्द्र ने खास तौर से नैनो डीएपी, नैनो यूरिया व सागरिका ड्रोन से फसलों पर छिड़काव करने पर प्रकाश डाला तथा ड्रोन से 200 रुपए प्रति बीघा खर्च के बारे में जानकारी दी। जेई आरईएस मिथिलेश कुमार ने टाइट, अन टाइट राज्य वित्त पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इसी प्रकार एडीओ आईएसबी ने पीएम आवास, सीएम आवास व मनरेगा पर प्रकाश डाला। संचालन एडीओ एसके दिनकर मौर्य ने किया। विशेष आमंत्रित प्रमुख सरिता सिंह ने सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अधिकारियों से क्षेत्र पंचायत के सभी गांवों के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग देने का अपील किया। इस अवसर पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लगभग साढ़े करोड़ का प्रस्ताव दिया गया जिसे स्वीकार कर लिया गया। प्रस्ताव में नाली, खडंजा, सीसी रोड, ह्यूम नाली, ढक्कन दार नाली निर्माण आदि प्रस्ताव शामिल रहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी ने बैठक में शामिल प्रधानों व बीडीसी सदस्यों व अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments