Jaunpur : सड़क दुघर्टना में हुई मौत, मचा कोहराम

जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के महराजगंज निवासी संतलाल सरोज 35 वर्ष की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार संतलाल सरोज पुत्र राम उजागिर सरोज निवासी चारों महराजगंज ने अपनी बाइक से सुजानगंज क्षेत्र के कोलाहलपुर गांव गये थे जहां से वापिसी के समय सई नदी के पुल से कुछ दूरी पर महराजगंज की तरफ़ से आ रही अज्ञात वैगनआर ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुमन देवी का रो-रोकर बेहोश हो जा रही है तथा दो वर्ष की पुत्री बेसुध पड़ी है तथा पुलिस शव का पंचनामा करवाकर शव को जिला अस्पताल भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में लगी है।


Post a Comment

0 Comments