Jaunpur : ​बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। राष्ट्रीय सवर्ग समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश त्यागी ने गृहमंत्री अमितशाह के द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर किये अभद्र टिप्पणी को बड़ा अपमान बताते हुये कड़ी निंदा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता हरिशंकर राव एडवोकेट ने बाबा साहब की टिप्पणी पर कहा कि जबकि भारत देश में जिन्होंने भारत के संविधान रचयिता देश की आजादी में अपना पूरा जीवन त्याग दिया। ऐसे महानायक, सामाजिक, विश्वरत्न डा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भारत ही नहीं पूरे विश्व के लीडर उनके कदमों में नतमस्तक होते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अमित शाह को करारा जवाब देते हुये कहा कि अमित शाह माफी मांगें नहीं तो राष्ट्रीय सवर्ग समाज पार्टी पूरे भारत में आंदोलन करने के लिए विधिक रूप से बाध्य होगी।

Post a Comment

0 Comments