खुटहन, जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय मोजीपुर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया डाला। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि सुबह जब विद्यालय खोला गया, तो कार्यालय के पीछे की खिड़की टूटी हुई पाई गई। कार्यालय से सोलर पैनल खेल-कूद सामग्री, रसोई के बर्तन, एमडीएम स्टोर से दो बोरी गेहूं, दो बोरी चावल, शौचालय से एल्यूमीनियम की चादरें, सबमर्सिबल केबल और बिजली के तार चोरी हो गए। चोरी की इस घटना से विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों में भय व्याप्त है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी विद्यालय में ताले तोड़े जाने की घटनाएं हो चुकी हैं। बार-बार हो रही चोरी से विद्यालय की दैनिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं। प्रधानाध्यापक देवी प्रसाद गौतम ने थाना खुटहन में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है।
0 Comments