मड़ियाहूं, जौनपुर। शिक्षक नेता हेमंत सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम प्रधानों द्वारा एमडीएम व्यवस्था में सहयोग न करने पर एकल खाता करने की मांग की गई है। उन्होंने पत्र में बताया कि एमडीएम का खाता प्रधान व प्रधानाध्यापक का संयुक्त रूप से होता है जिससे आए दिन अध्यापकों, ग्राम प्रधानों के बीच तनाव पूर्ण स्थिति बनी रहती है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने का दबाव भी प्रधानों द्वारा बनाया जाता है। उन्होंने मांग किया कि जहां प्रधानों द्वारा एमडीएम में सहयोग नहीं किया जा रहा है वहां खाता एकल किया जाए।
0 Comments