- लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा विज्ञान एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट
- बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुये अतिथियों ने किया उत्साहवर्धन
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मिश्राना वार्ड में स्थित श्री चितरंजन कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विज्ञान एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई जो लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा। विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर विद्यालय परिसर में प्रदर्शनी लगाई जिसका अवलोकन अतिथियों एवं ट्रस्ट के सदस्यों एवं अभिभावकों ने किया। अतिथियों ने बच्चों के प्रतिभा का प्रदर्शन देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त किया। साथ ही बच्चों द्वारा बनाये गये उनके मॉडल और प्रोजेक्ट के बारे में बच्चों से अनेक प्रश्नों द्वारा जानकारी प्राप्त किया। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना किया।
प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डी.एन. पाण्डेय डायरेक्टर श्री जंगी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि अनवर अहमद काजमी अध्यक्ष जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जौनपुर एवं अतिथि एम. खान साहब डायरेक्टर मदर आयशा चिल्ड्रन अकैडमी ने बच्चों के प्रतिभा की तारीफ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य ट्रस्टी रत्नचंद विश्वकर्मा, पवन निगम, अरविंद गुप्ता, चंदन गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य नूरुजमा सिद्दीकी, उप प्रधानाचार्य पूनम पाठक, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र बहादुर मौर्य, प्रदीप यादव, नीरज मिश्रा, आदर्श तिवारी, अवधेश यादव, नन्हे लाल मौर्य, रेशम खान, सोनिया, प्राइमरी की प्रधानाचार्य लक्ष्मी तिवारी, नीतू मौर्य, मोनी श्रीवास्तव, प्रतीक्षा दुबे, अजीत कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक दिलीप जायसवाल ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments