Jaunpur : पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर रूधौली पहुंचा प्रतिनिधिमण्डल

  • मृतक नीरज तिवारी के परिजनों को दी गयी सांत्वना
  • 4 बेटियों की शिक्षा से लेकर शादी तक की ली जिम्मेदारी
  • गम्भीर रूप से बीमार बेटे का पूर्व सांसद करायेंगे उपचार
सुइथाकला, जौनपुर। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल सुइथाकला विकास खंड के रूधौली गांव पहुंचकर सड़क हादसे में दिवंगत नीरज तिवारी के परिजनों से मुलाकात करके शोक संवेदना प्रकट किया। बता दें कि नीरज तिवारी की बस और पिकअप की टक्कर में मौत हो गई थी। प्रतिनिधिमण्डल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सांसद जी ने स्व. नीरज की चारों बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक की पूरी जिम्मेदारी ली है। साथ ही थलसीमिया रोग से गंभीर रूप से बीमार 4 वर्षीय इकलौते बेटे सात्विक के इलाज का पूरा जिम्मा भी उठाया है। जिले से बाहर होने के चलते पूर्व सांसद पीड़ित परिवार के यहां नहीं पहुंच सके लेकिन शीघ्र ही वे परिजनों से मिलने आएंगे और हर संभव मदद करेंगे। परिवार की आर्थिक सहायता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम भी चलाई जा रही है और लोग सहयोग भी कर रहे हैं।प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष नवीन सिंह, पिंकू सिंह के साथ सुइथाकला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सिंह, अमित सिंह, अविनाश तिवारी, रमेश बिन्द, प्रधान राम सकल वर्मा, श्याम नारायण तिवारी, प्रणय तिवारी, उमेश मिश्रा, पिंटू बिन्द, अखिल गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments